Hindi, asked by prashantb4157, 1 year ago

आप की कक्षा के कुछ छात्र छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को सताते हैं इस समस्याओं के बारे में प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर बताएं और कोई उपाय भी सुझाए

Answers

Answered by angelverma
15
सेवा मे
प्रधानाचार्य जी
स्कूल का नाम
स्थान
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मै (क्लास का नाम) की विदयार्थी हूं ।दरअसल हमारी क्लास के कुछ विदयार्थी छोटी क्लास के विद्यार्थियो को सताते है ।आप कृप्या कर उन्हे समझाए ।और उनके बारे मे उनके माता-पिता को भी बताए ताकि वे अगली बार एेसा ना करें ।
आपकी अति कृप्या होगी ।
धन्यवाद सहित
आपकी आग्याकारिणी शिष्या
नाम
दिनांक
उम्मीद ह इससे आपको सहायता मिलेगी।
Similar questions