आप की पासबुक खो जाने पर बैंक अधिकारी को पत्र लिखिए ।
Answers
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
सदर बाजार,
भोपाल
विषय – नए पासबुक के लिए आवेदन
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता है जिसकी संख्या 20250508291 है. विगत माह में बैंक से कार्य पूर्ण कर के घर जा रहा था तब रास्ते में कहीं पासबुक गिर गई है. पासबुक ना होने के कारण मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मैं अपने खाते संबंधी लेन-देन से अभिनज्ञ हूं.
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
धन्यवाद !
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर :- ............
Answer:
इस समस्या के निराकरणके लिए मुझे एक नए बैंक पासबुक की आवश्यकता है। अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाता संख्या 1234567XXX (यहां पर अपना खाता संख्या लिखें) के लिए नया बैंक पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
और बना कर लिख देना भाई .....✌