Hindi, asked by Rupak29, 1 year ago

आप के दादा दादी दूसरे शहर मे रहते है उन्हें अपने अवकाश मे अपने साथ रहनेवाले पत्र लिखिए
Plz any 1 help mee I will mark as brainliest..

Answers

Answered by kashyap36
171

गाँवदेवी रोड, दादर पश्चिम,
मुंबई – ४२
दिनांक : …………………….

आदरणीय दादीजी,
सादर प्रणाम,

मैं यहाँ कुशलता से हूँ तथा आपके और दादाजी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ

मैं आपसे कई बार निवेदन कर चूका हूँ कि आप और दादाजी यहाँ मुंबई में आकर हमारे साथ रहे | आप दोनों का गाँव से बहुत मोह है किन्तु हम लोगों के साथ वक्त बिताना भी जरुरी है | पिताजी की नौकरी और मेरे स्कूल के कारण हम लोग तो गाँव जा ही नहीं पाते | मेरा तो पूरा बचपन आपके और दादाजी के बिना ही बीता है |

मेरे कई मित्रों के दादा-दादी उनके साथ ही रहते हैं | वो उन्हें अपने पुराने अनुभव, रामायण-महाभारत की कहानियाँ और भी कई बातें बताते रहते हैं |

आप दादाजी से जल्दी से जल्दी बात कर आने की तारिख निश्चित कर मुझे पत्र लिखे | पिताजी स्वयं आपको और दादाजी को लेने गाँव जायेंगे |

माँ और पिताजी यहाँ कुशल हैं | उन्हें भी इस बात की उम्मीद है कि इस बार आप आने के लिए राजी हो जायेंगे |

आपका पोता

आशीष पंडित

Rupak29: 36 is it???
Rupak29: Wil u follow me plzz
kashyap36: No, its 28
kashyap36: of course, i will follow u
Rupak29: ooooo sry
Rupak29: sis!!
Rupak29: Plz follow mee
Rupak29: thanks for following meeee
Rupak29: some persons r really good like u really...
kashyap36: Tum khud ache ho, tbhi tumhe sb ache lgte hai
Answered by sahoosambhav2012
7

Answer:

गाँवदेवी रोड, दादर पश्चिम,

मुंबई – ४२

दिनांक : …………………….

आदरणीय दादीजी,

सादर प्रणाम,

मैं यहाँ कुशलता से हूँ तथा आपके और दादाजी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ

मैं आपसे कई बार निवेदन कर चूका हूँ कि आप और दादाजी यहाँ मुंबई में आकर हमारे साथ रहे | आप दोनों का गाँव से बहुत मोह है किन्तु हम लोगों के साथ वक्त बिताना भी जरुरी है | पिताजी की नौकरी और मेरे स्कूल के कारण हम लोग तो गाँव जा ही नहीं पाते | मेरा तो पूरा बचपन आपके और दादाजी के बिना ही बीता है |

मेरे कई मित्रों के दादा-दादी उनके साथ ही रहते हैं | वो उन्हें अपने पुराने अनुभव, रामायण-महाभारत की कहानियाँ और भी कई बातें बताते रहते हैं |

आप दादाजी से जल्दी से जल्दी बात कर आने की तारिख निश्चित कर मुझे पत्र लिखे | पिताजी स्वयं आपको और दादाजी को लेने गाँव जायेंगे |

माँ और पिताजी यहाँ कुशल हैं | उन्हें भी इस बात की उम्मीद है कि इस बार आप आने के लिए राजी हो जायेंगे |

आपका पोता

आशीष पंडित

Similar questions