आप नदी के पास हैं और आपके पास एक 5 लीटर का और एक 3 लीटर का नापने का डिब्बा है. अगर आपको 1 लीटर पानी नापना हो तो कैसे नापेंगे ?
Answers
Answered by
40
5 litre - 3 litre = 2 litre
3litre - 2 litre = 1 litre
3litre - 2 litre = 1 litre
Answered by
24
इसके लिए निम्न तरीका आजमायेंगे।
- सबसे पहले 5 लीटर वाले बर्तन पूरी तरह भरेंगे और फिर उसका पानी 3 लीटर वाले बर्तन में पानी डालेंगे।
- 3 लीटर वाला बर्तन पूरी तरह भर जाएगा और 5 लीटर वाले बर्तन में 2 लीटर पानी रह जाएगा।
- अब 3 लीटर वाले बर्तन का पानी वापस नदी में डाल देंगे। उसके बाद 5 लीटर का बचा हुआ 2 लीटर पानी 3 लीटर वाले बर्तन में डालेंगे।
- इस तरह 5 लीटर का बर्तन पूरी तरह खाली हो जायेगा और 3 लीटर वाले बर्तन में 2 लीटर पानी रह जायेगा।
- अब 5 लीटर वाला बर्तन पुनः भरेंगे और उसमें से पानी 3 लीटर वाले बर्तन में डालेंगे।
- चूकिं 3 लीटर वाले बर्तन में पहले से ही 2 लीटर पानी है तो उसमें 5 लीटर वाले बर्तन से केवल 1 लीटर पानी जायेगा।
- इस तरह 5 लीटर वाले बर्तन में 4 लीटर पानी रह जायेगा और 3 लीटर वाला पूरा भरा हुआ होगा।
- अब 3 लीटर वाले बर्तन का पानी फिर नदी में डाल देंगे।
- 5 लीटर वाले बर्तन में 4 लीटर पानी है, 5 लीटर वाले बर्तन का पानी 3 लीटर के खाली बर्तन में डालेंगे तो 3 लीटर वाला बर्तन पूरा भर जाएगा और 1 लीटर पानी 5 लीटर वाले बर्तन में शेष रह जायेगा।
इस तरह हम 1 लीटर पानी नाप सकते हैं।
Similar questions