आप पूर्वाग्रह और अन्य किस्म की राय अथवा विश्वास के बीच भेद कैसे करेंगे?
Answers
Answer:
I didn't understand please write in english so I can help you more easily
पूर्वाग्रह का शाब्दिक अर्थ 'पहले से किया गय निर्णय' है, अर्थात् किसी मामले के तथ्यों की जाँच किये बिना ही राय बना लेना या मन में निर्णय ले लेना।
पूर्वाग्रह का अर्थ 'पूर्व-निर्णय' है, अर्थात् इस शब्द का उस स्थिति में प्रयोग किया जाता है जब किसी व्यक्ति या लोगों के किसी समूह के विरुद्ध निर्णय दिया गया हो और वह व्यक्ति या लोग किसी विशेष लिंग, राजनैतिक विचार, वर्ग, उम्र, धर्म, जाति, भाषा, राष्ट्रीयता के हों।
अन्य किस्म की राय अथवा विश्वास का तात्पर्य यह है की किसी भी व्यक्ति या समुदाय के विषय में राय बनाने से पहले जान मत ले या किसी अन्य की सलाह अवश्य ले। इस स्थिति में मतभेद की सम्भावन बहुत ही काम या बिल्कुल नाम मात्र रह जाती है।
Know More
Q.1.- पूर्वाग्रह के स्वरूप पर प्रकाश डालिए।
Click Here- https://brainly.in/question/13771562
Q.2.- पूर्वाग्रह से आप क्या समझते हैं?
Click Here- https://brainly.in/question/13770824
Q.3.- पूर्वाग्रह एवं रूढ़धारणा में विभेदन कीजिए I
Click Here- https://brainly.in/question/8370473