आप राजीव/ रेखा हैं जो महेश नगर, भोपात में रहते हैं। शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नगर निगम के आयुक्त को लगभग 80-100 शब्दों में एक पत्र लिखकर उचित कदम उठाने के लिए अनुरोध कीजिए।
Answers
रेखा गुप्ता,
राजीव नगर,
भोपाल-६६
१ जून २०१९
प्रति,
आयुक्त,
नगर निगम,
भोपाल-७७
विषय- आवारा पशुओ के कारण समस्या।
महोदय,
मैं, रेखा गुप्ता, उपर दिये गाये पते कि रहिवासी हूँ। पत्र लेखने का कारण यह है कि शहर मी आवारा कुत्तो कि संख्या बढती जा राही है। इस वजह से कयी दुर्घटनये हो राही है। पिछले हफ्ते शहर में २५ लोगो को कुत्तो ने काटा है। यह परिस्तिथी धोकादायक होती जा रही है।
मेरी आपसे बिनती है, कि आप जलदी ही इस स्थिती को सुधारने के प्रति कदम उठये और नागरिकों को सुरक्षित मेहसुस कारायें। आप जलद से जलद आवारा कुत्ते पकडने के गाडी भेज दे। तकलीफ के लिये खेद है। धन्यवाद।
आपकी नम्र,
रेखा गुप्ता.