Hindi, asked by satishyogiyogi3, 2 months ago

आप स्नेहिल हैं, अपने छोटे भाई पुलक को तेज गति से मोटर सायकल चलाने की हानियों को समझाते हुए एक पत्र लिखिए।

Answers

Answered by vijayashete605
0

Answer:

डॉ डॉ ऑफ इंडीया री ओत व त्या अनुषंगाने विविध प्रकारची असतात असे आहे का असा सवालही राज ते विषय होता तो री ओढत होती ते बघून आम्ही तर

Answered by imdivoo007
1

Answer:

प्रिय भाई पुलक,

मैं तुम्हारा बडा भाई स्नेहिल, आशा है कि घर में सब कुशल होंगे। पिछले वर्ष पिता जी तुम्हारे लिए दिल्ली से एक मोटल साइकिल ले कर आए थे,जो तुम्हे बेहद पसंद आई थी। तुम उसे बहुत तेजी से चलाते हो और गाडियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हो। तुम्हें मोटर साइकिल तेजी से चलाने की हानियां नहीं मालूम यदि तुम धोखे से भी कभी उस पर से गिर गए तो तुम्हारी जान भी जा सकती है और गिरते समय यदि तुम्हारे शरीर का कोई ऐसा भाग चोटिल हो गया जिस कारण तुम जिंदगी भर साइकिल ना चला सके, तो तुम अपनी इस गलती पर हमेशा पश्चाते रहोगे, इसलिए बाद के पश्चातावे से अच्छा अभी संभल जाओ और आराम से, ध्यान से मोटर साइकिल चलाया करो।

तुम्हारा बडा भाई स्नेहिल।

Similar questions