Social Sciences, asked by punamdeviprince, 10 months ago

आपातकाल में नागरिकों के मौलिक अधिकार-
(क) स्थगित किए जाते हैं
(ख) समाप्त किए जाते हैं
(ग) इसके बारे में संविधान मौन है
(घ) निरर्थक हो जाते हैं।​

Answers

Answered by anveshabohare
1

Answer:

1. इसे संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है.

2. इसका वर्णन संविधान के भाग-3 में (अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35) है.

3. इसमें संशोधन हो सकता है और राष्ट्रीय आपात के दौरान (अनुच्छेद 352) जीवन एवं व्यकितिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोड़कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है.

4. मूल संविधान में सात मौलिक अधिकार थे, लेकिन 44वें संविधान संशोधन (1979 ई०) के द्वारा संपत्ति का अधिकार (अनुच्छेद 31 से अनुच्छेद 19f) को मौलिक अधिकार की सूची से हटाकर इसे संविधान के अनुच्छेद 300 (a) के अन्तगर्त क़ानूनी अधिकार के रूप में रखा गया है.

Explanation:

Mark me as brainliest

Answered by payalchatterje
0

Answer:

ख) समाप्त किए जाते हैं

Explanation:

छह मौलिक अधिकारों में समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के खिलाफ अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार और संवैधानिक उपचार का अधिकार शामिल हैं।

सही उत्तर राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा है। इन मौलिक अधिकारों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 359 के तहत आपातकाल के दौरान निलंबित किया जा सकता है।

Similar questions