आप विश्वास ही पिताजी की अनुपास्यति में उनके कार्यालय ये कोई सूचना प्राप्त हुई आप शाम को निपट- कोचिंग के लिए जाने से पहले पिताजी के लिए संक्श वित्रिए
Answers
सही प्रश्न इस प्रकार होगा। ...
आप विश्वास हो। आपके पिताजी की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय से कोई सूचना प्राप्त हुई। आप शाम को अपनी कोचिंग के लिए जाने से पहले पिताजी के लिए संदेश लिखिए।
संदेश का प्रारूप इस प्रकार होगा...
आदरणीय पिताजी ,
शाम को जब आप बाहर गए थे, तो आपके जाने के बाद आपके कार्यालय से कोई व्यक्ति आया था। वह आपके नाम एक पत्र दे गया है, जिसमें आपके बॉस ने आपके लिए कोई संदेश भेजा है। आपकी अनुपस्थिति के कारण मैंने आपका वह पत्र ले लिया है। चूँकि मेरी कोचिंग क्लास का समय हो रहा है और आप अभी तक आये नही हो, इसलिए मैंने वह पत्र आपके कमरे की मेज की ऊपरी दराज में रख दिया है। कृपया मेज की दराज से वह पत्र निकाल कर पढ़ लीजिए। उस व्यक्ति ने कोई जरूरी पत्र बताया है। मैं आठ बजे तक वापस आ पाऊंगा।
आपका पुत्र ,
विश्वास |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/17556534?tbs_match=1
घर में कोई नहीं है सब बाहर गए है।आपको ट्यूशन जाना है।माँ के नाम संदेश लिखकर जाइए |