आपके आसपास के क्षेत्र में रहने वाली शिल्पकारों द्वारा दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को किस प्रकार नए तरीकों से सुलझाया गया - इसके उदाहरण खोजें और उसकी जांच करें I जैसे - मटके में न लगना, चूड़ियों को सुंदरता से एक- दूसरे से जोड़कर लगाना, जिससे इन्हें अलग- अलग ना पहनना पड़े इत्यादि I ‘ समस्या ‘ और नए डिजाइन का उद्देश्य और उसमें नवाचारी प्रयोग का वर्णन करें I
Answers
आपके आसपास के क्षेत्र में रहने वाली शिल्पकारों द्वारा दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को किस प्रकार नए तरीकों से सुलझाया गया - इसके उदाहरण खोजें और उसकी जांच करें I जैसे - मटके में न लगना, चूड़ियों को सुंदरता से एक- दूसरे से जोड़कर लगाना, जिससे इन्हें अलग- अलग ना पहनना पड़े इत्यादि I ‘ समस्या ‘ और नए डिजाइन का उद्देश्य और उसमें नवाचारी प्रयोग का वर्णन करें।
Explanation:
उत्तर :- आज के इस कंपूटर युग में लोगों को हाथों की कारीगरी के बारे में पहले की भांति उतना अधिक जानकारी न होने के कारण इनके विशेषताओं के बारे में पता नहीं चल रहा हैं। इसलिए लोगों के अंदर जागरूकता फैलानी होगी की हस्तशिल्प से बनी हुई वस्तुओं की गुणवत्ता, सुंदरता, व्यावहारिकता, स्थाइत्व और नक्काशी में जिस स्तर को देखने को मिलता हैं वह शायद ही किसी अन्य वस्तु में देखने को मिलेगी।
वैसे इसके बारे में मैंने हमारे स्थानीय शिल्पकारों को पूछा तो उन्होने बताया की, बदलते समय के साथ वह लोग उनके ग्राहकों के आवश्यकता के आधार पर अपने वस्तुओं में नई-नई बदलाव करते रहते हैं। जैसे की आप कच्छ के मटके को देख लिजीए, यह मटके इस तरह से बने हुए हैं की इन्हें सर पर बिना छूए ही एक के ऊपर दूसरे को रख कर लिया जा सकता हैं। इसके अलावा रहीं बात चूड़िओं की तो, इन्हें इस तरह से बनाया जाता है की यह दूसरे चूड़िओं के साथ आसानी से मेल खा जाता हैं। जैसे की समान रंग व समान कारीगरी के काम का चूड़ियाँ। इस तरह से प्राचीन डिजाइन में नवाचार डिजाइन भी समय के साथ ही साथ जुडते ही रहते हैं।