Hindi, asked by coctopper917, 7 months ago

आपका आदर्श कौन है ? आप किसके जैसा बनना चाहेंगे? अपने विचार को प्रकट कीजिए write answer in hindi​

Answers

Answered by pathakananya2525
6

Answer:

just for answer:

Explanation:

मेरे आदर्श गांधी जी है। जीस तरह गांधी जी ने कठिन परिश्रम से हमारे देश भारत को आज़ाद करवाया मै उसी तरह आपने देश की मान मर्यादा बनाए रखना चाहता हूं । अपने देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहता हूं । मै मोहनदास करमचन्द गांधी के तरह अटिल, बहादुर , सत्यवादी और आहिंसा वादी बनना चाहता हूं।

Answered by jayathakur3939
7

               मेरे जीवन का आदर्श

मेरे जीवन में मेरा आदर्श है मेरी माँ है | वे एक आदर्श स्त्री के साथ-साथ एक आदर्श माँ भी है। उनमें वह सारी योग्यताएं मौजूद है जो एक माँ में होनी चाहिए। मेरी माँ मेरी हर ज़रूरत का ख्याल रखती हैं | वह सिर्फ मेरी माँ ही नहीं बल्कि वह मेरी अच्छी मित्र भी है। । वह मुझे हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देती हैं |   वह हमेशा दूसरों की परेशानी में उनकी मदद करती  हैं। वह अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों की भी मदद करती हैं। वह  केवल एक अच्छी माँ ही नहीं बल्कि एक अच्छी पत्नी और बहू भी हैं | वह घर के हर सदस्य का ख्याल रखती हैं | वह हर व्यक्ति की ज़रूरत का ध्यान रखती है | वह हमें एक अध्यापिका की तरह पढ़ाती है | जब घर का कोई सदस्य बीमार हो जाता है तो एक चिकित्सक की तरह देख - भाल करती है | हमारे खाने - पीने का पूरा ध्यान रखती है और वह कभी भी किसी से कोई शिकायत नहीं करती है बल्कि उनके चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहती है |

मेरे विचार में  एक माँ से अच्छा मार्ग दर्शक कोई हो ही नहीं सकता। वह हमें जीवन में समय का सदुपयोग करना सिखाती हैं और कहती हैं कि अगर कोई अपने समय का सदुपयोग नहीं करता है तो वह जीवन भर पछताता है क्यूंकि बिता हुआ समय कभी भी लौट कर नहीं आता है | समय का सदुपयोग न करने वाले का जीवन बर्बाद हो जाता है | वह हमेशा कहती है कि हर काम धीरज, संयम, अनुशासन, गंभीरता से करना चाहिए। माँ कहती है कि अगर हम अनुशासन का पालन करेंगे तो हम जीवन में अवश्य ही सफल होंगे | मेरी माँ सहनशीलता की देवी है वह हर काम निस्वार्थ भाव से करती है | जब मैं कोई गलती करती हूँ तब वह मुझे डांटती है और क्या गलत है और क्या सही है यह भी समझाती है |

मैं अपनी जैसी बनना चाहती हूँ |

Similar questions