Hindi, asked by rajeshraj7633, 10 months ago

आपको अभी अभी आपने परीक्षा का परिणाम मिला है और आप परीक्षा में उच्च अंकुश से आते हुए हैं अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी भावना और योजनाओं का वर्णन कीजिए

Answers

Answered by rishi102684
3

Explanation:

पटना 01

03 . 11 . 2018

आदरणीय भईया

सादर प्रणाम !

यहां का समाचार सकुशल हैं, आशा करता हूं कि वहां भी सब कुशल और मंगलमय होंगे। आपके पत्र की प्रतीक्षा में हूं। भईया, आपको एवं मां - पापा को यह जान कर बेहद खुशी होगी की मैं स्नातक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ हूं। विश्वविद्यालय में शीर्ष 10 विद्यार्थीयों में मैंने 5 वां स्थान प्राप्त किया है। भईया मैं जीवविज्ञान विषय में मास्टर डिग्री हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय जाना चाहता हूं। कृपया मेरी मदद करें।

मां - पापा को मेरा प्रणाम कहियेगा। आपके पत्र का इंतजार करूंगा।

आपका भाई

प्रतीक रत्न

Similar questions