Sociology, asked by devjob4803, 1 year ago

आपके अनुसार कौन-सा मौलिक अधिकार सबसे ज़्यादा महत्त्वपूर्ण है? इसके प्रावधानों को संक्षेप में लिखें और तर्क देकर बताएँ कि यह क्यों महत्त्वपूर्ण है?

Answers

Answered by shrawanbhadiyar28
2

Answer:

शोषण के विरुद्ध अधिकार सबसे महत्वपूर्ण अधिकार के

यदि यह न हो तो बाकी अधिकार भी नही मिल सकता हैं

Answered by nikitasingh79
8

Answer with Explanation:

मेरे अनुसार मौलिक अधिकार संवैधानिक उपचारों का अधिकार सबसे ज़्यादा महत्त्वपूर्ण है।

इसके प्रावधानों में बंदी प्रत्यक्षीकरण लेख, परमादेश आज्ञा पत्र , मनाही पत्र , उत्प्रेषण लेख, अधिकार पृच्छा लेख शामिल है।

यह प्रावधान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि किसी व्यक्ति के किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है, तो वह व्यक्ति इन प्रावधानों के आधार पर न्यायालय जा सकता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक मानवाधिकार-समूह ने अपनी याचिका में अदालत का ध्यान देश में मौजूद भूखमरी की स्थिति की तरफ खींचा। भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में 5 करोड़ टन से ज़्यादा अनाज भरा हुआ था। शोध से पता चलता है कि अधिकांश राशन-कार्डधारी यह नहीं जानते कि उचित मूल्य की दुकानों से कितनी मात्रा में वे अनाज खरीद सकते हैं। मानवाधिकार समूह ने अपनी याचिका में अदालत से निवेदन किया कि वह सरकार को सार्वजनिक वितरण-प्रणाली में सुधार करने का आदेश दे।  

(क) इस मामले में कौन कौन से अधिकार शामिल हैं? ये अधिकार आपस में किस तरह जुड़े हैं?  

(ख) क्या ये अधिकार जीवन के अधिकार का एक अंग हैं?

https://brainly.in/question/12119332

 

इस अध्याय में उद्धृत सोमनाथ लाहिड़ी द्वारा संविधान-सभा में दिए गए वक्तव्य को पढ़ें। क्या आप उनके कथन से सहमत हैं? यदि हाँ तो इसकी पुष्टि में कुछ उदाहरण दें। यदि नहीं तो उनके कथन के विरुद्ध तर्क प्रस्तुत करें।

https://brainly.in/question/12119395

Similar questions