आपके अनुसार क्या एक आध्यपक को कुछ बच्चो के बजाय क्लास में सब बच्चो पड़ना चाहिए ? यह भी सिद्ध कीजिए कि शिक्षक क्लास में सबके साथ एक जैसा व्यवहार नहीं करता है ? उसे ऎसा नहीं करना चाहिए। क्यों ?
Answers
बच्चे स्कूल की शुरुआत अपने घर में और सुमदाय में दूसरों के संपर्क से प्राप्त विचारों, भाषाओं, ज्ञान, कौशलों और अवधारणाओं के साथ करते हैं। बच्चे जब उनके सतत विकास के लिए मुख्य संसाधनों के रूप में उनकी भाषायी और सांस्कृतिक क्षमताओं की पहचान कर लेते हैं, तो स्कूल में उनकी औपचारिक शिक्षा और भी ज्यादा प्रभावी हो जाएगी।
Answer:
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️❇️❇️❇️❇️❇️✳️✳️✳️❇️❇️
किसी भी स्कूल में अध्यापक को कुछ छात्रों को पढ़ाने के
बजाय सभी छात्रों को पढ़ाना चाहिए। क्योंकि शिक्षा पर सभी छात्रों का अधिकार है । शिक्षा सबको एक समान ही मिलनी चाहिए। समानता देखने में यह आता है कि शिक्षक जो छात्र पढ़ने में अच्छे होते हैं उनको ही ज्यादा सम्मान देते हैं और जो छात्र पढ़ाई में अच्छे नहीं होते हैं तुम को हर बात पर दंडित किया जाता है। जोकि बिल्कुल ही गलत बात है। अध्यापक को चाहिए कि जो छात्र पढ़ने में अच्छे नहीं हैं उनको समझाएं और उन्हें भी पढ़ने में अच्छा बनाएं। शिक्षा में कभी भी भेदभाव नहीं करना चाहिए।
शिक्षा सभी छात्रों की जन्मसिद्ध
अधिकार है।
Explanation:
hiiii mate,
hope it helps you ✌️✌️
please mark me as braienliest
❇️❇️❇️✳️✳️✳️❤️❤️❤️♥️♥️♥️
▶️▶️▶️▶️▶️▶️▶️☺️☺️▶️▶️▶️▶️▶️▶️▶️