Hindi, asked by harleenk3167, 1 year ago

आपकी असंतोषजनक प्रगति के बारे में विदयालय के प्रधानाचार्य ने आपके पिताजी को पत्र लिखा है। इस संदर्भ में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए पिताजी को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by Priatouri
12

अपनी और संतोषजनक प्रगति के बारे में बताते हुए पिताजी को पत्र।

Explanation:

आर ब्लॉक  

नांगलोई  

नई दिल्ली - 110025

04.04.2019

सादर प्रणाम पिता जी,

मैं यहां कुशल मंगल हूं और आशा करता हूँ कि आप भी वहां अच्छे होंगे। यह पत्र मैं आपको विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा मेरी असंतोषजनक प्रगति की बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए लिख रहा हूँ। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को ऐसा लग रहा है कि मैंने परीक्षाओं में नकल की है लेकिन पिता जी ऐसा कुछ भी नहीं है। मैंने इस बार कड़ी मेहनत कर अपने कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। मैं मानता हूँ कि है एक संतोषजनक प्रगति अवश्य है लेकिन मैंने इस स्थान को प्राप्त करने के लिए अपना दिन-रात एक किया है।  

यदि आपको इसमें कोई भी आशंका है तो आप मेरी पाठ्यपुस्तक के किसी भी पाठ का कोई भी प्रश्न मुझसे पूछ सकते हैं।  आशा करता हूँ कि आपको मेरी बातों का विश्वास अवश्य होगा।

आपका बेटा

राघव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।

brainly.in/question/5652380

मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"

brainly.in/question/7968420

Similar questions