Hindi, asked by kiruthik7499, 11 months ago

आपकी बाइक आपके दरवाजे से चोरी हो गई, इस संबंध में पुलिस इंस्पेकटर को एक प्रार्थना पत्र लिखिए I

Answers

Answered by PravinRatta
2

पुलिस इंस्पेक्टर के पास शिकायत हेतु पत्र

पुलिस इंस्पेक्टर,

सदर थाना,

पटना

15 जनवरी, 2020

विषय: बाइक चोरी की शिकायत हेतु

महोदय,

मैं आपसे विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं गौतम कॉलोनी का निवासी हूं और यह आपके थाना क्षेत्र में आता है।

कल रात मैं अपने बाइक द्वारा कार्यालय से शाम पांच बजे अपने घर आया। घर पहुंचने पर मैंने अपनी बाइक गेट पर लगा दी। उसके कुछ देर बाद मेरी गाड़ी वहां से चोरी हो गई। बाइक नई थी तथा काले रंग की थी। गाड़ी का नंबर बीआर ०१२३६५ था। हमारे कॉलोनी में आय दिन ऐसी घटनाएं हो रही है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरी बाइक खोजें तथा अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करें।

आपका विश्वासी

रोहन बोपन्ना,

गौतम कॉलोनी,

पटना

Similar questions