पुस्तक विक्रेता को एक पत्र लिखिए जिसमें आपने कुछ आवश्यक पुस्तकों की माँग की हो I
Answers
पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने हेतु पत्र
दिनाँक : 19 जनवरी 2020
सेवा में,
व्यवस्थापक महोदय,
ज्ञान प्रकाशन,
2443, दरियागंज,
नई दिल्ली-110002
महोदय,
नीचे मैंने कुछ पुस्तकों की सूची दी है, कृपया सूची में उल्लेखित सभी पुस्तकें वी.पी.पी. द्वारा शीघ्र से शीघ्र भेजें। अग्रिम धनराशि के रूप में 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट पत्र के साथ संलग्न है।
पुस्तकों की सूची..
1. हिंदी निबंधमाला
2. भारत का इतिहास
3. आओ विज्ञान सीखें।
4. हमारी धरोहरें
5. संपूर्ण सामान्य ज्ञान
धन्यवाद
भवदीय
अखिलेश मिश्रा
मकान नं. - डी-114,
जल विहार,
कानपुर (उ.प्र)|
बुक के प्रबंधक अथवा विक्रेता को पत्र ऐसे लिखे
प्रबंधक,
नेशनल बुक ट्रस्ट,
कानपुर
14 जनवरी, 2020
विषय: किताब मंगाने के विषय में
महोदय,
मैं आपसे नम्रता से कहना चाहता हूं कि में आपके किताब का नियमित पाठक हूं और इस पत्र के माध्यम से कुछ अनुरोध करना चाहता हूं।
मुझे आपके प्रकाशन की एक बुक कि जरूरत है। आपके प्रकाशन द्वारा प्रकाशित नवीनतम बाल साहित्य की पुस्तक जो हिंदी में प्रकाशित हुई है वह आवश्यकता है। इसके अलावा मुझे दसवीं कक्षा की गणित तथा विज्ञान की पुस्तकें भी चाहिए। मैं पुस्तक की राशि इस पत्र के साथ भेज रहा हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप उपरोक्त पुस्तक मेरे पते पर भेज दें। मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
रमेश राज,
बाबतपुर,
गोरखपुर