आपके भाई का जन्मदिन-समारोह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपने मित्र को निमंत्रित करने हेतु एक पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
0
Answer:
सी-4, राजाजीनगर बेंगलूरू – 10 दिनांकः 10 जुलाई, 2019 प्रिय मित्र नरेश, मित्र, तुम जानते ही हो के अनुज सत्येन्द्र का जन्म दिन 2 अगस्त को है। तुम्हें यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि इस बार भी इमारा परिवार सत्येन्द्र का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मना रहा हैं। अगर इस अवसर पर तुम आ जाते हो तो दुगुना आनंद आएगा। इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा। कम से कम चार से पाँच दिन का समय लेकर आना। मैसूरु घूमने भी चलेंगे। चाचा चाची को मेरा चरण-स्पर्श कहना। अपने छोटे भाई को प्यार। तुम्हारा मित्र वसंत सेवा में, नरेश कुमार 201, श्री गुरु लेआऊट हनुमंतपुरा तुमकुर – 572 104.Read more on Sarthaks.com - https://www.sarthaks.com/613459/
Similar questions