आपकी बहन का जन्मदिन है संवाद द्वारा बधाई दीजिए।
Answers
बहन के जन्मदिन पर संवाद द्वारा बधाई
Explanation:
दीदी: जन्मदिन मुबारक हो रिया।
रिया: धन्यवाद दीदी।
दीदी: तुम आज घर आओगी ना रिया?
रिया: हाँ दीदी आज मैं अपनी परीक्षा के बाद सीधा घर के लिए निकल लूंगी। माँ-पिताजी का तो मुझे अभी तक फोन भी नहीं आया है कहां वे?
दीदी: माँ तुम्हारी मनपसंद मिठाई बनाने में लगी है और पिताजी पूरे घर को सजाने में लगे हैं।
रिया: यह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा।
दीदी: सुबह मुझसे क्या तोहफा चाहिए रिया?
रिया: आपसे दीदी इस बार में बहुत महंगा तोहफा लेने वाली हूं |
दीदी: अच्छा ऐसा क्या चलो ठीक है।
रिया: चलिए दीदी मैं आपसे आकर मिलती हूं अभी मुझे परीक्षा के लिए देर हो रही है।
दीदी: हाँ! हाँ! ठीक है | जाओ तुम और परीक्षा ध्यान से और अच्छे से करना।
रिया: धन्यवाद दीदी।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687