Hindi, asked by rohitmawliya, 9 months ago

आपकी बहन कनाडा में चिकित्सक है और वह करो ना महामारी के कारण आवाज आई बंद होने से आपके घर नहीं आ सके अपनी बहन को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए anopcharik Patra likho​

Answers

Answered by jha654862
0

Answer:

जामताड़ा

झारखंड

दिनांक:-30/8/2020

प्रिय श्वेता,

स्नेह

आशा करता हूं कि इस कठिन समय में तुम एक सैनिक की भांति कोरोना महामारी से युद्ध कर रही होगी और कोरोना मरीजों की देखभाल कर रही होगी ।मुझे ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को तुम पर और तुम्हारे चिकित्सक होने पर गर्व है। हम सब प्रतिपल तुम्हारे साथ हैं। इस बार रक्षाबंधन में तुम न आ सकी पर दिल छोटा मत करो ,मैंने तुम्हें याद करते हुए अपनी कलाई पर तुम्हारे नाम की राखी बांध ली है। अपना ध्यान रखना और हां मेरा उपहार मिलते ही बताना। परिस्थिति सामान्य होने पर जल्द मुलाकात होगी।

तुम्हारा भैया

कुंदन

Similar questions