आपकी बहन कस्बे से अपनी पढ़ाई पूरी कर आगे शिक्षा के लिए बड़े नगर में गई है। नगर के बातावरण में संभावित परेशानियों की चर्चा करते हुए उनसे बचने के तरीके उसे पत्र द्वारा समझाइए।
Answers
Answer:
sorry I can't help you......
बहन को बड़े शहर के वातावरण में सुरक्षित रहने हेतु पत्र ऐसे लिखें
महात्मा गांधी कॉलोनी,
राजेन्द्र नगर,
पटना
24 फरवरी, 2020
प्रिय जूली,
मुझे तुम्हारा कल पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई नए जगह पर अच्छी चल रही है।
तुम एक छोटे से कस्बे से निकल कर पहली बार किसी बड़े शहर में गई हो। तुम इससे पहले वहां के वातावरण से परिचित नहीं थी। तुम्हे शुरुआत में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन धीरे धीरे अच्छा लगने लगेगा। बड़े शहर में लड़कियों कि सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इसलिए तुम्हे भी उसके प्रति सजग रहना होगा। तुम किसी अनजान व्यक्ति के संपर्क में मत आना। बिना काम के ज्यादा बाहर नहीं निकालना। कहीं जाने से पहले हमें तथा होस्टल के वार्डन को जरूर बता देना।
उम्मीद है तुम्हे मेरी बात समझ आएगी तथा तुम अपने सुरक्षा का खयाल रखते हुए अपनी पढ़ाई अच्छे से करोगी।
तुम्हारा भाई,
रोहन