Hindi, asked by gopal2477, 10 months ago

‘जार्ज पंचम की नाक’ को लेकर शासन में खलबली क्यों थी? इसमें निहित व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by namanyadav00795
20

‘जार्ज पंचम की नाक’ को लेकर शासन में खलबली

‘जार्ज पंचम की नाक’ को लेकर शासन में खलबली थी क्योंकि रानी एलीजाबेथ भारत आने वाली थी और जार्ज पंचम की मूर्ति से अचानक नायक गायब हो गई थी |

यह एक व्यंग्य है लेखक आगे कहते हैं की शासन के लोगों ने देशभक्तों की मूर्तियों से नाक उतार लेने का आदेश दिया लेकिन किसी की भी नाक जार्ज पंचम की मूर्ति पर फिट नहीं बैठी |

गौरतलब है की सरकारी महकमा उस व्यक्ति की मूर्ति के नाक की चिंता में था जिन्होंने वर्षों तक भारतीयों पर अत्याचार किया था |

More Question:

Beimani ke bare mein lekhak Premchand ji ki Rai kya hai

https://brainly.in/question/14321210

Similar questions