Hindi, asked by sonikrish212432, 4 months ago

आपको चुटकुले क्यों पसंद है

this is a q/a​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ आपको चुटकुले क्यों पसंद है ?

✎... हमें चुटकुले इसलिए पसंद है, क्योंकि चुटकुले हमें हंसाते हैं, हमारे मन को गुदगुदाते हैं। यह हमें चिंता एवं तनाव से राहत प्रदान करते हैं। चुटकुले सुनकर हमारे मन की उदासी दूर हो जाती है और मन में चंचलता का भाव आ जाता है। इसी कारण हमें चुटकुले पसंद हैं।  

चुटकुले वह छोटे-छोटे उद्धरण होते हैं जो किसी घटित घटना को या काल्पनिक घटना को आधार मानकर हास्यात्मक तरीके में कहे जाते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions