आपके छोटे भाई ने एक आवसीय विद्यालय मे प्रवेश लिया है उसे मित्रों के चुनाव में सावधानी बरतने के लिए समझाते हुए एक पत्र लिखिए।
Answers
नीरज
456 सेक्टर 14
करनाल
दिनाकं 14 मई 2012
प्रिय सोमेश
स्नेह!
आशा है छात्रवास में बड़े आनंद सें होंगे तुमने पिछले पत्र में लिखा भी था कि तुम्हारा मन छात्रवास में लग गया है। तुम्हे जाते ही अच्छे मित्र मिल गए है। मैं तुम्हारी व्यवहार कुशलता को जानता हूँ। इसलिए कभी कभी डर भी लगता है कि कही तुम जरूरत से ज्यादा मित्र न बना लो। बाहर जाकर मित्रों की जरूरत तो होती है परंतु वे ही मित्र कभी कभी हमारी प्रगति में बाधा भी बन जाते है।
प्रिय सोमेश यह हमेशा याद रखना कि तुम छात्रवास मे पढ़ने के उद्देश्य से गए हों इसलिए जो मित्र पढ़ाई में साधक बने उसे ही अपना मित्र बनाना। ऐसा मित्र हमेशा पढ़ने लिखने की बाते करेगा
मुझे तुम पर पूरा विश्वास है कि तुमने अपने आप ही ऐसे मित्रों का चयन किया होगा। अगर कही कोई भूल चूक हो गई हो तो कुशलता से उसे यथाशीघ्र सँवार लेना।
तुम्हारा भाई
नीरज
नीरज
456 सेक्टर 14
करनाल
दिनाकं 14 मई 2012
प्रिय सोमेश
स्नेह!
आशा है छात्रवास में बड़े आनंद सें होंगे तुमने पिछले पत्र में लिखा भी था कि तुम्हारा मन छात्रवास में लग गया है। तुम्हे जाते ही अच्छे मित्र मिल गए है। मैं तुम्हारी व्यवहार कुशलता को जानता हूँ। इसलिए कभी कभी डर भी लगता है कि कही तुम जरूरत से ज्यादा मित्र न बना लो। बाहर जाकर मित्रों की जरूरत तो होती है परंतु वे ही मित्र कभी कभी हमारी प्रगति में बाधा भी बन जाते है।
प्रिय सोमेश यह हमेशा याद रखना कि तुम छात्रवास मे पढ़ने के उद्देश्य से गए हों इसलिए जो मित्र पढ़ाई में साधक बने उसे ही अपना मित्र बनाना। ऐसा मित्र हमेशा पढ़ने लिखने की बाते करेगा
मुझे तुम पर पूरा विश्वास है कि तुमने अपने आप ही ऐसे मित्रों का चयन किया होगा। अगर कही कोई भूल चूक हो गई हो तो कुशलता से उसे यथाशीघ्र सँवार लेना।
तुम्हारा भाई
नीरज