Hindi, asked by Anonymous, 18 days ago

आपको एक अच्छे दोस्त चले जाने पर एक डायरी लिखिए ।​

Answers

Answered by sandhyamishra25815
1
  • समय दिनांक
  • तिथि प्रिय मित्र
Answered by Anonymous
0

Explanation:

अच्छे दोस्त के चले जाने के बाद जो दुःख हुआ।

दिल्ली

12 जनवरी, 20XX, शुक्रवार

रात्रि 7:00 बजे

आज मेरा मन बहुत उदास है, क्योंकि मेरे बचपन का दोस्त कुणाल दिल्ली छोड़कर इलाहाबाद जा रहा है। उसके पिता जी का तबादला हो गया है। शाम को वह मुझसे मिलने आया था। वह भी बहुत दुखी था, परंतु उसने मुझसे वादा किया है कि वह फोन और पत्रों द्वारा मुझसे संपर्क बनाए रखेगा। कुणाल जैसा मित्र पाना बड़ी खुशकिस्मती की बात है। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूंगा कि दूर जाने पर भी हमारी मित्रता में दूरी न आए।

Similar questions