Hindi, asked by Ajeebkumara2522, 1 year ago

आपका एक मित्र शिमला में रहता है। आप उसके आमंत्रण पर ग्रीष्मावकाश में वहाँ गए थे और प्राकृतिक सौंदर्य का खूब आनंद उठाया था। घर वापस लौटने पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मित्र को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by PravinRatta
92

कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मित्र को निम्नलिखित प्रकार से पत्र लिखें

अनुराग हॉस्टल,

महात्मा गांधी मार्ग,

संत कबीर नगर,

उत्तर प्रदेश

25 जनवरी, 2020

प्रिए मित्र,

मैं कल सकुशल अपने हॉस्टल पहुंच गया। सफर का थकान तो है लेकिन मैं ठीक हूं और उम्मीद करता हूं कि तुम भी ठीक होगे।

इस बार तुम्हारी वजह से मैं शिमला घूम पाया हूं। मेरी कई बार इच्छा हुई की मैं शिमला जाऊं लेकिन कभी जा नहीं पाया। तुमने मेरी चाहत समझी और मुझे अपने साथ वहां जाने का अवसर दिया इसके लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया। वहां मुझे बहुत मजा आया। ऊंचे पहाड़ों के बीच में खाई में बटोरी सुंदरता मन को मोहने वाला था।

उम्मीद है, आगे भी हम दोनों को फिर से कहीं एक साथ घूमने का अवसर मिलेगा ताकि हमलोग फिर से खूब मस्ती कर सकें। एक बार फिर तुम्हे दिल से शुक्रिया।

तुम्हारा मित्र,

रोहन कपूर

Answered by anshikavijay2005
18

Explanation:

answer in attachment

Attachments:
Similar questions