आपके गांव में अतिवृष्टि से हुई हानि के बारे में करीब 50 शब्दों में अपनी भाषा में अहवाल लिखिए
Answers
Answered by
0
मेरे गांव में अतिवृष्टि से हुए हानि की अहवाल इस प्रकार है:
अतिवृष्टि से हुई हानि
तारीख : 15 August
लेखक : पेरिना बबानी
इस हफ्ते, पश्चिम बंगाल के पूरे बाकुरा जिले में घंटों तक तेज बारिश हुई। पांच से अधिक गांवों में बाढ़ आ गई, जिससे पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए। दामोदर का बढ़ता जल स्तर बाढ़ का प्राथमिक कारण था।
मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के निर्देश सिंचाई एवं जलमार्ग मंत्री को भेजे हैं I
- अहवाल लेखन एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है जो परीक्षाओं में बहुत बार आता है। इस प्रकार के प्रश्नों के लिए कई विषय दिए जा सकते हैं। एक अहवाल लिखने के लिए हमें प्रदान किए गए विषय का विवरण देने की आवश्यकता है। इस प्रश्न में दिया गया विषय बाढ़ है इसलिए इस बारे में लिखी गई अहवाल अतिवृष्टि का वर्णन करते हुए लिखी गई है।
#SPJ1
इसी तरह के सवालों के लिए देखें:
https://brainly.in/question/43075897
https://brainly.in/question/6176121
Similar questions