Hindi, asked by vandanabhosale15, 11 months ago

आपके गाँव में नेत्रोपचार शिबिर का आयोजन किया गया था। उसका वृत्तांत लिखिए। (वृत्तांत में स्थान, काल और घटनाक्रम का उल्लेख आवश्यक है।

Answers

Answered by jayathakur3939
43

गाँव में नेत्रोपचार शिबिर का आयोजन

शिमला के चियोग गाँव, जहां मेरा भी घर है, वहाँ पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में शनिवार 2 मई को निशुल्क नेत्रोपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 600 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय समाजसेवी संस्था के साथ मिलकर इस शिविर का आयोजन किया और स्थानीय विधायक ने इसका उद्‌घाटन किया। इस शिविर में शिमला के इन्दिरा गांधी चिकित्सा अस्पताल, शिमला के प्रोफेसर डॉ. रमेश चंद की अगुवाई में चिकित्सा दल ने मरीजों के नेत्र परीक्षण किए। 600 से अधिक मरीजों के नेत्र परीक्षण हुए। कुछ लोगो को आवश्यकतानुसार नजर के चश्मे भी निशुल्क बांटे गए। 57 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सूचीबद्ध भी किया गया जिनका ऑपरेशन जल्द ही संस्था द्वारा इन्दिरा गांधी चिकित्सा अस्पताल, शिमला में करवाया जाएगा।  इस मौके पर कई मरीजों को निशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। अंत में गाँव के प्रधान श्री सुशील ठाकुर ने अस्पताल के चिकित्सकों और संस्था का धन्यवाद किया |

Answered by bhatiamona
17

गाँव में नेत्रोपचार शिबिर का आयोजन किया गया था।  वृत्तांत लेखन  स्थान, काल और घटनाक्रम का उल्लेख आवश्यक है।

                               गाँव में नेत्रोपचार शिबिर का आयोजन

10 नवम्बर 2019 को शिमला के विकास नगर गाँव में अभियान का आयोजन किया गया था| यह सुबह 10  बजे से आरंभ हुआ था । गाँव के सरकारी स्कूल के मैदान में इसका आयोजन किया गया था|  गाँव में नेत्रोपचार शिबिर में आई.जी.एम.सी अस्पताल के डॉक्टर आए थे | गाँव के सभी लोगों ने इस आयोजन का लाभ लिया|

बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी इस आयोजन में आए थे | डॉक्टर ने नेत्रों के रोगों के बारे में बताया और साथ में उपचार भी बताए थे|  लोगों ने अपनी आंखों की समस्याओं को बताया और डॉक्टर ने उनके समस्याओं के हिसाब से उनकी दवाइयां भी उन्हें लिख कर दी कुछ लोगों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी | लोगों के मुफ्त में इलाज करने का वादा किया|

सामरोह 3 बज़े समाप्त हो गया था | सभी लोगों ने धन्यवाद किया |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14750299

7) प्रगति विद्यालय, अमरावती में मनाए गए हिंदी दिवस समारोह' का लगभग

70 से 80 शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए। (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना  का उल्लेख होना अनिवार्य है।)

Similar questions