Hindi, asked by palliwartrupti84, 22 hours ago

आपके जन्मदिन पर चाचाजी द्वारा भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by krishnasikarwar421
1

चाचा जी को उपहार के लिये धन्यवाद पत्र।

ए-3/7, शक्ति नगर,

दिल्ली-7

25 अप्रैल, 200…

परम पूज्य चाचाजी,

सादर चरण वंदना,

आज ही आपका पत्र मिला तथा पत्र के साथ उपहार स्वरूप घड़ी भी प्राप्त हुई जो आपने मुझे मेरे जन्म दिन के उपलक्ष्य में भेजी है। इतना बहुमूल्य उपहार प्राप्त कर किसे हार्दिक प्रसन्नता न होगी?

वास्तव में मैं पिछले कई दिनों से घड़ी की आवश्यकता अनुभव कर रहा था। समय का ठीक ज्ञान न होने पर विदयालय में कई बार दंड का भागी बन चुका था। घड़ी के अभाव में पढ़ाई सुचारु रूप से नहीं हो पा रही थी।

Similar questions