आपके कॉलनी में बाहर के कुछ नवयुवक आकर बहुत हो-हल्ला करते हैं, जिससे
कॉलनी की शांति व्यवस्था बनाए रखने केलिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध
कीजिए।
Answers
दी गई जानकारी और विषय के आधार पर पत्र लेखन इस प्रकार है...
दिनाँक: 27 फरवरी 2021
सेवा में,
श्रीमान् पुलिस इंस्पेक्टर,
हरिनगर पुलिस स्टेशन,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विषय : लाउडस्पीकर से होने वाले शोर पर कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र
माननीय इंस्पेक्टर महोदय,
मैं वर्षा राठौर, हरिनगर कालोनी की निवासिन हूँ। मैं और हमारी कालोनी के लोग बहुत दिनों से हमारे कालोनी में होने वाली कुछ अवांछित गतिविधियों से परेशान है। हमारे कालोनी में आजकल बाहर से कुछ नवयुवक आकर हंगामा करने लगे है। ये लोग दिन भर हुड़दंग करते हैं। कालोनी के छोटे से मैदान पर शोर-शराबा करते हैं। आती जाती लड़कियों को घूरते हैं, जिससे महिलाओं को बाहर निकलना दूभर हो गया है। इन लोगों की गतिविधियों भी असामाजिक लगती है।
आपसे अनुरोध है कृपया इस संबंध में सख्त कार्रवाई करके हमें इस समस्या से निजात दिलायें।
धन्यवाद,
निवेदक,
वर्षा राठौर,
हरिनगर,
लखनऊ (उ. प्र.)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय २४ घंटे ऊँची आवाज में रेकॉर्ड बजने के कारण कोल्हापुर में रहने वाले करन करिश्मा वेद के अध्ययन में बाधा पड़ती है। इस संदर्भ में वह शहर कोतवाल, शहर विभाग, कोल्हापुर को शिकायत पत्र लिखता/लिखती है।
https://brainly.in/question/28914969
कार्तिक/कीर्ति पाटील, रामनगर, दापोली, जिला - रत्नागिरी से संपादक, दैनिक टाइम्स, नेताजी रोड, दापोली को पत्र लिखता/लिखती है, जिसमें वह अपने क्षेत्र में व्याप्त गुंडागर्दी की शिकायत करता/करती है।
https://brainly.in/question/27025297
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○