आपको कौन सा का कार्य मुश्किल लगता है और क्यों
Answers
Answer:
सवाल ये है कि ऐसी क्या बातें हैं, जो किसी देश को महान बनाती हैं?
पिछली क़रीब एक सदी से किसी देश की महानता के दो पैमाने चलन में हैं. एक तो ये कि उस देश की जीडीपी क्या है? यानी वो देश कितना कमाता है. दूसरी, किसी देश में बेरोज़गारी की दर.
इन दो पैमानों पर हम किसी देश की आर्थिक तरक़्क़ी को तो माप सकते हैं. मगर इससे ये पता नहीं लगाया जा सकता कि वो देश अपने नागरिकों की सेवा किस तरह से करता है. उन्हें कैसी सुविधाएं देता है. ज़िंदगी जीना कितना आसान बनाता है.
इसीलिए ज़रूरी है कि हम हर देश को सामाजिक तरक़्क़ी के पैमाने पर कसें. ये जानें कि वो अपने नागरिकों के खान-पान, तालीम, सेहत और घर-बार की ज़रूरतों का ख़याल कैसे रखते हैं. कौन सा देश ऐसा है, जहां समाज के हर तबक़े को बोलने की आज़ादी हासिल है. उसे ख़ुद को दबाए जाने का एहसास नहीं होता.
Explanation:
please mark me as brainiliest