Hindi, asked by janmeet, 10 months ago

आपके किसी गलती की वजह से आपके पिताजी नाराज है छात्रावास से अपने पिताजी को शमा याचना करते हुए एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by rudrabhagat556
12

Explanation:

पिताजी को अपनी गलती के लिए क्षमा-याचना करते हुए पत्र लिखिए।

Ruchi November 14, 2018पत्र

पिताजी को अपनी गलती के लिए क्षमा-याचना करते हुए पत्र लिखिए।

18, दरियागंज,

दिल्ली।

दिनांक 16 मार्च, 20XX

पूजनीय पिताजी,

सादर चरण-स्पर्श।

मैं इस पत्र के माध्यम से पिछले दिनों हुई अपनी गलती के लिए माफी माँगना चाहता हूँ। पिछले दिनों मैंने अपने पत्र में क्रोधवश बड़े भैया के लिए कुछ अनुचित शब्दों का प्रयोग किया था। पत्र पढ़कर भैया को दुःख पहुँचा। इसका मुझे खेद हैं।

मेरे मन में बड़े भैया के लिए सदैव आदर का भाव रहा हैं। परन्तु मैंने भ्रमवश उनके हृदय को ठेस पहुँचाने का अक्षम्य अपराध किया हैं।

मैं अपनी भूल के लिए भाई साहब से तथा आपसे क्षमा-याचना करता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में ऐसी गलती मुझसे भूलकर भी नहीं होगी। आशा हैं कि आप मुझे अबोध जान कर क्षमा कर देंगे।

माताजी को चरण-स्पर्श तथा पूनम को प्यार।

आपका पुत्र,

आपका नाम

Similar questions