Hindi, asked by vspmanideepika7761, 3 months ago

आपके क्षेत्र का डाकिया पत्रों का वितरण बड़ी लापरवाही से करता है। इधर-उधर फेंककर चला जाता है। एक शिकायती पत्र मुख्य डाकपाल को लिखिए। OR अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत बिल ठीक कराने के लिए पत्र लिखिए।>​

Answers

Answered by IMREALKING
8

Answer:

answer is below

Explanation:

सेवा में ,

मुख्य डाकपाल महोदय,

मुख्य डाकघर , नई दिल्ली ।

महोदय,

नर्म निवेदन यह है कि आर० के० पुरम का डाकिया डाक वितरण में बहुत लापरवाही करता है । वह नाम एवं पता देखे बिना पत्र दरवाजे पर फेंक कर चला जाता है । परिणामस्वरूप , दूसरों के पत्र हमारे यहां आते हैं और हमारे पत्र दूसरे लोग देकर जाते हैं।

यह डाकिया पत्र देने में देरी भी करता है। बिजली एवं टेलीफोन के बिल नियत तारीख निकल जाने के बाद मिलते हैं । उसकी लापरवाही का खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है । तथा मानसिक परेशानी एवं आर्थिक नुकसान भी सहने पड़ते हैं यादों को गायब भी कर देता है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस डाकिए के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।

भवदीय

चांदनी चौक , नई दिल्ली -

Similar questions