आपके क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी न होने से अंधकार रहता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखकर उपयुक्त परबन्ध करवाने की परार्थना कीजिए
Answers
Answer:
आपके क्षेत्र में सड़क पर रोशनी ना होने के कारण अंधकार रहता है । इस परेशानी को दूर करने हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखकर उपयुक्त पर बंद करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखें ।
सेवा में ,
श्रीमान नगर निगम पदाधिकारी महोदय
नवाबगंज , वीरनगर , ( भागलपुर )
दिनांक : 20/01/20
विषय : सड़क पर उपायुक्त लाइट लगवाने हेतु पत्र
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं नवाबगंज का एक स्थानीय निवासी हूं , दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी ना होने के कारण बहुत ज्यादा अंधकार रहता है , और हमारा सड़क एक व्यस्त परिवहन सड़क है । इस कारण रोजाना और रात्रि में भी ढेर सारे वाहन इस पर गुजरते हैं । कुछ दिनों पहले ही यहां पर रात में दो ट्रकों के बीच दुर्घटना हो गई थी । जिसके कारण दोनों ट्रकों के ड्राइवर मारे गए । इस पर हम सबों को बहुत खेद हुआ । इसलिए हम लोगों ने यह सोचा है कि हमारे क्षेत्र में भी सड़कों पर रोशनी का उपयुक्त प्रबंध किया जाए । जिससे कि सभी लोग सुरक्षित रहे और हमारा परिवहन सड़क अच्छे से चल पाए । यहां पर कोई दुर्घटना ना हो ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप इस विषय पर विचार करें और रोशनी का उपयुक्त प्रबंध करने की कोशिश करें ।
भवदीय
निशांत पाणिनि
#AnswerWithQuality
#BAL
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम पदाधिकारी महोदय नवाबगंज, वीरनगर, ( भागलपुर )
दिनांक : 20/01/20
विषय: सड़क पर उपायुक्त लाइट लगवाने हेतु पत्र
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं नवाबगंज का एक स्थानीय निवासी हूं, दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी ना होने के कारण बहुत ज्यादा अंधकार रहता है, और हमारा सड़क एक व्यस्त परिवहन सड़क है। इस कारण रोजाना और रात्रि में भी ढेरसारे वाहन इस पर गुजरते हैं। कुछ दिनों पहले ही यहां पर रात में दो ट्रकों के बीच दुर्घटना हो गई थी । जिसके कारण दोनों ट्रकों के ड्राइवर मारे गए। इस पर हम सबों को बहुत खेद हुआ । इसलिए हम लोगों ने यह सोचा है कि हमारे क्षेत्र में भी सड़कों पर रोशनी का उपयुक्त प्रबंध किया जाए। जिससे कि सभी लोग सुरक्षित रहे और हमारा परिवहन सड़क अच्छे से चल पाए । यहां पर कोई दुर्घटना ना हो ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप इस विषय पर विचार करें और रोशनी का उपयुक्त प्रबंध करने की कोशिश करें ।
भवदीय
अथर्व शर्मा