आपकी कक्षा के छात्र दो दिन के शैक्षिक भ्रमण हेतु जयपुर बस द्वारा गए | कक्षणायक के रूप में आप शैक्षिक भ्रमण का प्रतिवेदन तैयार कीजिए |
Answers
अपने प्राचार्य को शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति हेतु आवेदन पत्र लिखिए
प्रति.
श्रीमान प्राचार्य महोदय. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला.
जिला - रायपुर (छत्तीसगढ़)
रायपुर
महोदय,
सनम निवेदन है कि विद्यालय के कक्षा बारहवीं के सभी छात्र इस वर्ष वर्षा ऋतु में मांडव गढ़ जाना चाहते हैं इस ऋतु में मांडव गढ़ के जलाशय उनकी ऐतिहासिक इमारतों से स्पर्धा करते से प्रतीत होते हैं पर्यटक उस में लिखे हुए रंग-बिरंगे कमल पुष्पों को देखकर झूम उठते हैं ऐतिहासिक और प्रकृति की स्थली देखने की उत्कंठा हम सब छात्रों की है क्योंकि इसको वर्णन हमें पुस्तकों में भी पढ़ने मिलता है
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हम कक्षा बारहवीं के सभी छात्रों को मांडव गढ़ जाने की अनुमति प्रदान करें इस यात्रा का शैक्षणिक महत्व तो होगा ही. साथ ही इससे अध्ययन के लिए विशेष ताजगी भी मिलेगी।
दिनांक
कक्षा बारहवीं के
समस्त छात्र
शासकीय उ.मा.
शाला
रायपुर छत्तीसगढ