Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आपकी कक्षा के कुछ छात्र छोटी कक्षाओ के विद्यार्थियो को सताते हे | इस समस्या के बारे प्राचार्य जी को पत्र लिखकर बताए ओर कोई उपाय भी सुझाए।
(Class 10 HINDI A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
119
सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

मॉडर्न स्कूल

नई दिल्ली

विषय: छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को सताने के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा हूं। हमारी कक्षा के कुछ छात्र छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को सताते रहते हैं रोज उनके पेन पेंसिल खाने का बक्सा भी छीन लेते हैं। कभी उनका मजाक उड़ाते हैं और कभी उनका खाने का टिफिन भी फेंक देते हैं। उनका यह व्यवहार बिल्कुल भी सहनीय नहीं है। मैंने और मेरे कई मित्रों ने उन्हें बहुत बार समझाने का प्रयास किया लेकिन उन पर बिल्कुल भी असर नहीं हुआ।

मेरा सुझाव है कि आप उन बच्चों में सुधार हेतु छोटी कक्षाओं के बच्चों की प्रतियोगिता आदि की तैयारी की जिम्मेदारी उन शरारती बच्चों को दें जिससे वे छोटे बच्चों के साथ शरारत करने के स्थान पर उन्हें सहयोग करना सीखें। मेरा मानना है कि इस प्रकार उनमें जिम्मेदारी की भावना का विकास होगा और समस्या भी हल हो जाएगी।

मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे सुझाव पर ध्यान देते हुए जल्दी ही उचित कार्यवाही करें।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

कखग

कक्षा - १०

दिनांक: २१/९/२०…

Answered by viny10
35

Answer:

Hope it helps you.

Explanation:

Plzz mark me as brainlist and follow me also.

Attachments:
Similar questions