Hindi, asked by madhusmita1704, 8 months ago

आपकी लिखी कविता नवज्ञान समाचार - पत्र में प्रकाशित हुए है । इसकी जानकारी देते हुए अपने नाना जी को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by doddaboraiahpujari16
1

Answer:

खुशियाँ रूपी दरिया में ही आपकी जीवन-कश्ती हो

सदा वही स्पर्श करे, जिस हवा में खुशबू बसती हो

जन्म-दिन के पन्नों में बस सुख से भरी कहानी हो

बार-बार ये दिन आए, जब तक सागर में पानी हो

घर-आँगन गुलज़ार रहे, दामन में बस अच्छाई हो

हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो

उच्च विचार हो, नेक इरादे, आपकी हर-एक बात अमल हो

हर पल मन हर्षाए जैसे झील में हँसता हुआ कमल हो

मुकद्दर आपसे खफ़ा ना हो, ख्वाहिशें हमेशा पूरी हो

चेहरे पर हो नूर सदा ही, अपनों से ना दूरी हो

बुरे कर्म को हाथ उठे ना, हर पल सदा भलाई हो

हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो

- रणजीत ‘शेखपुरी’

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Similar questions