आपके मोहल्ले में लावारिसआवार कुत्तों की संख्या बहुत ज़्यादा हो गई है जिससे आने-जाने वाले लोगों को असुविधा होती है। अत: लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अधिकारी को एक पत्र लिखिए।
Answers
परीक्षा भवन
(शहर का नाम)
दिनांक: 25 जुलाई 2019
नगर निगम अधिकारी
(शहर का नाम)
श्रीमान जी,
मैं आपके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क•ख•ग• का निवासी हूँ। पिछ्ले कुछ समय से हमारे मौहल्ले में अवारा कुत्तों की वजह से बहुत परेशानी हो रही हैं।
इस पत्र के ज़रिए मैं आपका ध्यान इस परेशानी की तरफ लाना चाहता हूँ। मौहल्ले में बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या के कारण ना केवल मौहल्ले वासियों को बल्कि राहगीरों को भी बहुत दिक्कत होती है। इन कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है और यह बहुत परेशानी देते हैं। आपसे प्रार्थना है की कोई बड़ी दुर्घटना हो उससे पहले ही इस परेशानी का हल निकालें।
आशा करता हूँ की जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।
आपका विश्वसनीय
क•ख•ग•
Answer:
सेवा में ,
राजस्व अधिकारी,
नगर निगम शिमला 171002
हिमाचल प्रदेश |
विषय : आवार कुत्तों बढ़ती संख्या को लेकर पत्र |
सविनय निवेदन यह है की मैं अपने शहर में आवार कुत्तों की संख्या की ओर दिलाना चाहती हूं। मेरा नाम राहुल शर्मा है | मैं न्यू शिमला में रहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। शहरों और कस्बों में आवार कुत्तों की बढ़ती हुई संख्या इतनी बड़ी मुसीबत बन चुकी है| राज्य की राजधानी शिमला में आवार कुत्तों के झुंड हर जगह घूम रहे हैं और ये अकसर ख़तरनाक साबित हो रहे हैं, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल कर दिया है | आते जाते लोगों को डराते है और खाने पड़ते है| शहर में मकानों, बाज़ारों, सड़कों और गलियों पर नज़र आते हैं| महोदय दुख तो इस बात का है कि अनेक राजनीतिक दल गैर सरकारी संस्थाओं तथा छात्र संगठनों के द्वारा कई बार इस और ध्यान रख दिलाए जाने के बावजूद केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|
धन्यवाद!
भवदीय
राहुल शर्मा |