Hindi, asked by rs2244075, 9 months ago

आपकी माताजी ने घर पर भगवती जागरण का कार्यक्रम रखा है। इस अवसर पर अपनी सहेली को आमंत्रित। करने हेतु पत्र लिखिए। ​

Answers

Answered by Ronakbhuyan1234540
11

Answer:

here is your answer

Explanation:

मित्र!

आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

पता ..........

दिनाँक ...........

प्यारे मित्र,

तरुण!

मैं यहाँ भगवान की कृपा से कुशलमंगल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी कुशलमंगल होंगे। मेरी माता जी ने अगले सप्ताह बृहस्पतिवार को माता का जागरण का आयोजन करवाया है। यह जागरण सारी रात चलेगा। उसके बाद प्रसाद और पंडाल में बने भोजन का आनंद सभी उठाएंगे। माता के जागरण में सभी मित्र शामिल होंगे। तुम भी आ जाओगे तो बहुत आनंद आएगा।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में सबको मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

सौरभ घोषाल

Answered by pratapdaksh20
2

Explanation:

मित्र!

आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार

पता

दिनाँक

प्यारे मित्र,

तरुण!

मैं यहाँ भगवान की कृपा से कुशलमंगल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी कुशलमंगल होंगे। मेरी माता जी ने अगले सप्ताह बृहस्पतिवार को माता का जागरण का आयोजन करवाया है। यह जागरण सारी रात चलेगा। उसके बाद प्रसाद और पंडाल में बने भोजन का आनंद सभी उठाएंगे। माता के जागरण में सभी मित्र शामिल होंगे। तुम भी आ जाओगे तो बहुत आनंद आएगा।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में सबको मेरा प्रणाम

कहना।

तुम्हारा मित्र

सौरभ घोषाल

Similar questions