Hindi, asked by anaminoor7, 10 months ago

आपके माता-पिता किसी जरूरी काम से बाहर गए हैं आप घर में अकेले हैं तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया ऐसे में आप क्या करेंगे लिखिए​

Answers

Answered by nidhirandhawa7
7

Answer:

आपके के माता पिता किसी काम से बहार गए है आप घर में अकेले है तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया तब ऐसे मैं आप क्या करेंगे ?

ऐसे समय में जब मेरे माता पिता किसी काम से बहार गए होंगे और मैं घर में अकेली होंगी और कोई मेरा दरवाजा खटखटाया तब मै डरूँगी नहीं मैं हिम्मत से काम लूंगी और सब सबसे पहले दरवाजे में लगे लेंस से देखूंगी की कौन है यदि मुझे कोई जान-पहचाने वाला नहीं लगा तब तक मैं दरवाज़ा नहीं खोलूंगी | मैं उसे शक नहीं होने दूंगी की मैं अकेली हूँ और यदि वह आजाज़ लगा के भी बोले की मैं आपका जानने वाला हूँ तब भी मैं दरवाज़ा नहीं खोलूंगी जब तक मुझे पूरा विश्वास नहीं हो जाता |

Similar questions