आपका+मित्र+हादसन+आंद्रे+ऑस्ट्रेलिया+में+रहता+है+।+उसे+इस+बार+की+गर्मी+की+छुट्टियों+के+दौरान+भारत+के+पर्वतीय+प्रदेशो+के+भ्रमण+हेतु+निमंत्रित+करते+हुवे+पत्र+लिखिए+।++++
Please+Help+Me+out+of+this+..It+would+be+so+thank+ful+if+u+help+me+please+
Answers
Answer:
Explanation:
मोती बाग दिनांक
नई दिल्ली (भारत) 23-7-09
110084
प्रिय मित्र,
तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर अत्यंत खुशी हुई है। जैसा कि तुम्हें पता है कि हमारे स्कूल में गर्मियों की छुट्टियाँ मिल गई हैं। यहाँ बहुत गर्मी है। मेरा तुमसे यह निवेदन है कि तुम भी अपनी छुट्टियों में यहा आओ हम दोनों छुट्टियों में साथ-साथ रहेंगे। गर्मियों में हम शिमला जाएँगे। यहाँ का मौसम इस समय अत्यंत मनमोहक लगता है। कम से कम एक माह की अवधि लेकर आना। अपने आने की सूचना अवश्य दे देना ताकि मैं पूरी तैयारी कर सकूँ। पत्र ज़रुर लिखना।
तुम्हारा मित्र मोहन
हडसन एंड्री
आस्ट्रेलिया
कैनबरा
Hope the answer was helpful to you If it was please mark it as brainlist ❤️
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/5304079#readmore
Answer:
मकान नंबर 342
सेक्टर 3, हनुमान नगर
कोटा, भारत
10 जनवरी, 2019
प्रिय मित्र हडसन
मधुर स्मृतियाँ!
मैं यहाँ सकुशल हूँ आशा करता हूँ कि तुम भी ईश्वरीय कृपा से स्वस्थ और सानंद होगे| हमें मिले बहुत समय हो गया है| पिछले वर्ष की तस्वीरें देख रहा था तो सभी यादें ताज़ा हो गयी मानो जैसे कल की ही बात हो और फिर से मिलने का मन हो उठा |
मैं चाहता हूँ कि तुम इस बार गर्मी की छुट्टियों में भारत-भ्रमण के उद्देश्य से आ जाओ| भारत के जिन मनोहारी पर्वतीय स्थलों की चर्चा गत वर्ष करते थे उन्हें साक्षात् देखने से निश्चित ही आनंदानुभूति होगी| इस संबंध में पिता जी से परामर्श कर उन सभी पर्वतीय स्थलों पर घूमने चलेंगे जहाँ पिछले वर्ष नहीं जाना हो पाया था | तुम एक माह रहने की योजना बनाकर शीघ्र ही भारत आ जाओ| मेरे साथ-साथ मेरे पिता जी भी तुमसे मिलने के लिए उत्कंठित हो रहे हैं| तुम्हारे उत्तर कि प्रतीक्षा रहेगी I
अपने माता जी और पिता जी को मेरा प्रणाम कहना|
तम्हारा मित्र
राम