Hindi, asked by krishankewal577222, 4 months ago

आपके मित्र के पिताजी कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं बधाई देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें?????????? ​

Answers

Answered by shreyashi61
1

दिल्ली में कोरोना का शिकार बने पहले मरीज शनिवार को ठीक होकर सफदरजंग हॉस्पिटल से घर पहुंच गए। इनका नाम रोहित दत्ता (45) है, जो मयूर विहार फेज-2 के रहने वाले हैं। एनबीटी से खास बातचीत में कहा कि अब मैं स्वस्थ हूं और मेरे शरीर से संक्रमण भी दूर हो चुका है। यह मेरे लिए नई जिंदगी में कदम रखने जैसा अहसास है। लोग कोरोना से ज्यादा डरें और घबराएं नहीं। सावधानी बरतें और अपने स्वास्थ्य और सफाई का विशेष ध्यान रखें।

रोहित ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड किसी भी प्राइवेट वॉर्ड के वीआईपी रूम से बेहतर था। वहां सादा और बेहतर खाना मिलता था। घरवालों से बात भी करता था। नेटफ्लिक्स पर दो फिल्में देखीं। चाणक्य की किताबें पढ़ीं। न्यूज फॉलो की, सोशल मीडिया पर देख रहा था कि क्या चल रहा है।

फिल्में देखीं, किताबें पढ़ीं आइसोलेशन में

ठीक हो सकता है कोराना, मैं उदाहरण

रोहित ने बताया कि होली का दिन उनके लिए जरूर थोड़ा मायूसी भरा था, क्योंकि वह पहली बार इस दिन अपने परिवार से दूर अकेले अस्पताल में थे। हालांकि फोन पर सबसे बात हो रही थी, लेकिन एक खालीपन सा भी लग रहा था। उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनकी पूरी मायूसी दूर हो गई।

mark brainliest

Answered by sukantakumarbehera
1

thank you so much

for following me

Similar questions