आपका मित्र कोरोनावायरस से पीड़ित हो गया है। उसे धैर्य और हिम्मत से इस बीमारी का सामना करने
के लिए प्रेरित करते हुए एक पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
मेरे प्रिय मित्र,
मुझे यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ कि तुमको रोना वायरस से पीड़ित हो गए हो पर कोई बात नहीं हमारे हेल्थ वर्कर्स हमारे डॉक्टर नर्स यह सभी तुम्हें ठीक करने में जुटे हुए हैं तुम कुछ दिनों में ही आ जाओगे घर पर और हम फिर दोनों बैठकर बहुत सारी बातें करेंगे मुझे पता है कि तुम वहां पर होती अकेला महसूस कर रहे होगे पर मुझे सुनने में आया है कि वहां के डॉक्टर और नर्स बच्चों के लिए बहुत सारी अच्छी चीजें करते हैं जैसे कि बच्चों बच्चों को दवाई देते वक्त वह किसी जोकर का आदेश बदलते हैं या किसी और चीज का वह तुम्हें हैसाते हैं चुटकुलों से और वह तो बच्चों के लिए काफी अच्छा खाना देते होंगे यह तो मुझे नहीं पता पर वह मीठी दवाइयां देते होंगे पक्का तुम जब दवाई लो तो उसका स्वाद मत रखना वरना वह कड़वी लगती है तुम सीधा निकल जाना और हां आकर हम इतनी सारी बातें करेंगे इतनी सारी बातें करेंगे कि तुम्हारा फिर से वहां जाने का मन हो जाएगा अच्छा तो जल्दी से ठीक हो जाओ मैं तुम्हारी अच्छे से स्वागत करूंगी अच्छा मित्र यह मैं आखिरी शब्द लिख रही हूं की मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि तुम जल्दी से ठीक हो जाओ धन्यवाद
जहां मैंने मित्र लिखा है वहां आप अपने मित्र का नाम भी लिख सकते हैं और मेरी कुछ अक्षरों की स्पेलिंग मिस्टेक को माफ कर देना और अगर मेरे पत्र में कोई भी गलती है तो आप उस गलती को ठीक कर देना जब आप अपने नोटबुक में लिखें धन्यवाद