Hindi, asked by riddhiagarwal2004711, 3 months ago

आपका मित्र पर्वतारोहण हेतु शिमला जा रहा है उसे शुभकामना पत्र लिखकर सफलता की कामना कीजिए|​

Answers

Answered by franktheruler
2

दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

100, कुंज विहार ,

ठाणे ,

महाराष्ट्र ।

दिनांक : 2/1/2023

प्रिय मित्र ,

वसंत ।

आशा है तुम वहां पर सकुशल होंगे। यहां पर हम भी सब कुशल पूर्वक हैं।

आगे समाचार यह है कि तुम पर्वतारोहण के लिए शिमला जा रहे हो, इसकी सूचना मिली । मेरी ओर से तुम्हे शुभकामनाएं है। तुम्हारी यात्रा सफल हो व तुम अपने लक्ष्य में कामयाब हो , यही इच्छा है। मै भगवान से प्रार्थना करूंगा कि तुम अपने उद्देश्य में सफलता प्राप्त करो।

पर्वतारोहण के साथ तुम्हे शिमला घूमने का अवसर मिले तो अवश्य जाना। शिमला बहुत ही मनोरम स्थल है। यह भारत का मशहूर हिल स्टेशन भी है। लोग शिमला की वादियां देखने जाते है।

पिछली गर्मी की छुट्टियों में मै भी शिमला गया था, बहुत आनंद आया। वहां पर फिल्म की शूटिंग भी हो रही थी। हमने कई फिल्मी सितारों के साथ सेल्फी भी की, फोटो खिंचवाई।

एक बार पुनः मेरी ओर से शुभकामनाएं ।

माताजी व पिताजी को मेरा प्रणाम।

तुम्हारा मित्र ,

क . ख . ग

#SPJ1

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/6158428

https://brainly.in/question/18532409

Similar questions