Hindi, asked by annu61523, 4 months ago

आपका मित्र विदेश में रहता है उससे अपने शहर के मौसम का हाल बताते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
8

आपका मित्र विदेश में रहता है उससे अपने शहर के मौसम का हाल बताते हुए पत्र लिखिए​ :

विकास नगर शिमला ,

हिमाचल प्रदेश ,

दिनांक 2 मार्च, 2021

प्रिय मित्र राकेश ,

                          हेल्लो राकेश कैसे हो , आशा करता हूँ , तुम विदेश में अपने परिवार के साथ ठीक होगे | बहुत दिनों के बार पत्र लिख रहा हूँ , पत्र मैं तुम्हें अपने शिमला शहर के मौसम बारे में बताता हूँ | शिमला में मौसम बहुत अच्छा हो गया है | गर्मियां खत्म हो गई है | थोड़ी-थोड़ी ठंठ शुरू हो गई है | मुझे यह थोड़ा-थोड़ा ठंठ वाला मौसम बहुत अच्छा लगता है |

  पिछले कुछ दिनों पहले मौसम बहुत खराब था , इस बार बरसात के मौसम में बहुत नुकसान हुआ | बहुत से लोगों को बेघर होना पड़ा | पर अब मौसम अच्छा हो गया है | तुम शिमला घूमने आ सकते हो | अपना ध्यान रखना , तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |          

तुम्हारा मित्र,

पुनीत |

Similar questions