आपका मित्र विदेश में रहता है उससे अपने शहर के मौसम का हाल बताते हुए पत्र लिखिए
Answers
आपका मित्र विदेश में रहता है उससे अपने शहर के मौसम का हाल बताते हुए पत्र लिखिए :
विकास नगर शिमला ,
हिमाचल प्रदेश ,
दिनांक 2 मार्च, 2021
प्रिय मित्र राकेश ,
हेल्लो राकेश कैसे हो , आशा करता हूँ , तुम विदेश में अपने परिवार के साथ ठीक होगे | बहुत दिनों के बार पत्र लिख रहा हूँ , पत्र मैं तुम्हें अपने शिमला शहर के मौसम बारे में बताता हूँ | शिमला में मौसम बहुत अच्छा हो गया है | गर्मियां खत्म हो गई है | थोड़ी-थोड़ी ठंठ शुरू हो गई है | मुझे यह थोड़ा-थोड़ा ठंठ वाला मौसम बहुत अच्छा लगता है |
पिछले कुछ दिनों पहले मौसम बहुत खराब था , इस बार बरसात के मौसम में बहुत नुकसान हुआ | बहुत से लोगों को बेघर होना पड़ा | पर अब मौसम अच्छा हो गया है | तुम शिमला घूमने आ सकते हो | अपना ध्यान रखना , तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र,
पुनीत |