Hindi, asked by reyanshjoshi2006, 5 months ago

सच्चे मित्र का अपने मित्र के प्रति क्या कार्य होता है​

Answers

Answered by monikachouksey72
1

Answer:

मित्रता का अर्थ : मित्रता का शाब्दिक अर्थ होता है मित्र होना। मित्र होने का अर्थ यह नहीं होता है कि वे साथ रहते हो, वे एक जैसा काम करते हों। मित्रता का अर्थ होता है जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का शुभचिंतक हो अथार्त परस्पर एक-दूसरे के हित की कामना तथा एक-दूसरे के सुख, उन्नति और समृद्धि के लिए प्रयत्नशील होना ही मित्रता है।

Explanation -

एक सच्चा मित्र अपने मित्र को हमेशा उचित कार्य करने की सलाह देता है। ... मित्रता का अर्थ होता है जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का शुभचिंतक हो अथार्त परस्पर एक-दूसरे के हित की कामना तथा एक-दूसरे के सुख, उन्नति और समृद्धि के लिए प्रयत्नशील होना ही मित्रता है। मित्रता सिर्फ सुख के ही क्षणों की कामना नहीं करती हैं।

Similar questions