Hindi, asked by seemasingh7347, 4 months ago

आपका मन भी आकाश में उड़ने को होता होगा। पतंग की तरह यदि आप भी उड़ सकें
तो सबसे पहले किस स्थान पर जाना चाहेंगे ? क्यों ?​

Answers

Answered by Gungun31244
4

पहले तू जिस जगह आप जाना चाहते हैं उस जगह का नाम लिखिए इसके बाद पहले उस जगह का नाम लिखिए जिस जगह आप जाना चाहते हो उसके बाद अपना क्यों जाना चाहती हो

Answered by bhatiamona
1

यदि मुझे भी पतंग की तरह आकाश में उड़ने को मिले तो मैं सबसे पहले पहाड़ों के ऊपर उड़ना चाहूंगी।

व्याख्या :

मैं ऊँचे पहाड़ों के ऊपर उड़कर उनकी ऊँचाई को नापना चाहूंगी और उनसे ऊपर उड़कर कर मैं उनकी ऊँचाई को पछाड़ना चाहूंगी।

मैं पहाड़ों में फैले हुए प्राकृतिक सौंदर्य के दृश्यों का आनंद लेना चाहूंगी। फिर मैं मैदान, नदियों को नापते हुए विशाल समुद्र के ऊपर उड़ना चाहूंगी और विशाल समुद्र को अपने उड़ान में समेट लेना चाहूंगी। इस तरह मैं प्रकृति के हर दृश्य का उड़कर आनंद लेना चाहूंगी।

Similar questions