आपका नाम प्राची है आप नगर पंचायत खरोग में रहती हैं अपने नगर के सहायक यंत्री को जल की अनियमित आपूर्ति के संबंध में एक शिकायती पत्र लिखिए
Answers
Answer:
आपका नाम प्राची है आप नगर पंचायत खरोग में रहती हैं अपने नगर के सहायक यंत्री को जल की अनियमित आपूर्ति के संबंध में एक शिकायती पत्र लिखिए
आपका नाम प्राची है आप नगर पंचायत खरोग में रहती हैं अपने नगर के सहायक मंत्री को जल की अनियमित आपूर्ति के संबंध में एक शिकायती पत्र लिखिए।
दिनांक : 18 अप्रेल 2022
सेवा में,
नगर सहायक मंत्री,
नगर पंचायत,
खरगौन
माननीय मंत्री महोदय,
मेरा नाम प्राची है, मैं नगर पंचायत खरोग की निवासिनी हूँ। मैं आपको हमारे क्षेत्र में जल की अनियमित आपूर्ति के संबंध में बताना चाहती हूँ कि पिछले पंद्रह दिनों से हमारी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बहुत कम हो गयी है। पानी केवल आधे घंटे के लिये ही आता है और उसका प्रेशर भी बहुत कम होता है, जिससे हम निवासियों को पर्याप्त पानी नही मिल पाता है। हमने आपके जल विभाग में स्वयं जाकर कई बार शिकायत की परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। मैं आपको ये इसीलिये लिख रही हूँ कि आप शीघ्र ही पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें।
हमारे क्षेत्र के समस्त निवासी जल की अनियमित आपूर्ति से त्रस्त हैं।
आशा है आप हमारी समस्या का निराकरण शीघ्र करेंगे।
धन्यवाद
भवदीया,
प्राची शाह,
नगर पंचायत,
खरोग