Hindi, asked by harivatsshakya, 5 months ago

आपके नाना जी ने आपके जन्मदिन पर घड़ी भेजी है। धन्यवाद देते हुए उन्हें पत्र लिखें:-​

Answers

Answered by haydimyname
12

Answer:

दादाजी, मैं आपको उस खूबसूरत घड़ी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता था, जो आपने मेरे जन्मदिन के लिए मुझे इतनी अच्छी तरह से उपहार में दी। मैं आपकी दया और विचारशीलता की बहुत सराहना करता हूं। मैं हमेशा के लिए उदार उपहार को संजो कर रखूंगा और इसकी अच्छी देखभाल करूंगा। मेरे विशेष दिन पर मुझे सोचने के लिए धन्यवाद! फिर से शुक्रिया, डेनिएल

Answered by franktheruler
4

दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

101, कुंज विला,

ठाणे,

मुंबई

दिनांक: 3/2/23

आदरणीय नाना जी,

सप्रेम नमस्कार

आशा है आप और नानी जी वहां गांव में कुशल पूर्वक होंगे। हम सब भी यहां पर सकुशल हैं।

आगे समाचार यह है कि पिछले सप्ताह मेरे जन्म दिन पर आपने उपहार स्वरूप मुझे जो घड़ी भेजी थी। वह मुझे मिल गई है तथा मुझे बहुत पसंद आई है। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

मुझे वैसे भी घड़ी की बहुत जरूरत थी क्योंकि पिछले दिनों मेरी घड़ी टूट गई व अभी परीक्षाएं आने वाली है , उन दिनों मुझे समय पर उत्तर पत्रिका पूर्ण करने के लिए घड़ी की आवश्यकता होती है।

आप मेरा कितना ध्यान रखते हो। पिछले जन्मदिन पर भी मुझे अपने मुझे जो जैकेट भेजा था , उसे सर्दियों में उपयोग करती हूं।

आप लोग हमारे यहां कब अा रहे हो ?

माताजी व पिताजी आप लोगो को बहुत याद करते है। उनकी ओर से आप दोनों को प्रणाम।

आपकी लाडली,

. .

#SPJ3

और जानें

https://brainly.in/question/6158428

https://brainly.in/question/18532409

Similar questions