Hindi, asked by smartvismay, 11 months ago

आपके नगर में महीने में किसी एक दिन पांच घंटे के लिए पानी आपूर्ति बाधित रहेगी| दिन, समय, कारण का उल्लेख करते हुए सूचना लिखिए |

Answers

Answered by bhatiamona
0

आपके नगर में महीने में किसी एक दिन पांच घंटे के लिए पानी आपूर्ति बाधित रहेगी| दिन, समय, कारण का उल्लेख करते हुए सूचना लिखिए |

सूचना :

मेरा नाम विनोद कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी कनलोग में रहता हूँ | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ , हमारे नगर में आए दिन पानी के लिए मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है | पांच घंटे के लिए पानी आपूर्ति की आ जाती है | पांच घंटे में हम नगर वासियों के लिए पानी पूरा नहीं होता है | सभी लोग पानी के लिए तरस रहे है | जल संस्थान द्वारा जल नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा | आशा है की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

Similar questions